Markets

Top Mutual Funds: बढ़ते बाजार में कमाई का सुनहरा मौका! क्या आप चुनेंगे ये 10 बेस्ट स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड?

छोटे शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड इंवेस्टर्स के लिए खुशखबरी है। पिछले तीन सालों में स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ने शानदार प्रदर्शन किया है। कई फंडों ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स को लगातार मात दी है। क्वांट स्मॉल कैप फंड (Direct) ने सबसे आगे रहते हुए 42.34% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है। इसके बाद निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Direct) 36% के रिटर्न के साथ दूसरे स्थान पर है। एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड (Direct) और एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड (Direct) ने भी क्रमशः 33.73% और 31.91% का रिटर्न देकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

इनके अलावा फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड (Direct), टाटा स्मॉल कैप फंड (Direct), और बंधन स्मॉल कैप फंड (Direct) जैसे फंड ने भी 30% से अधिक का रिटर्न दिया है। केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Direct) और इन्वेस्को इंडिया स्मॉल-कैप फंड (Direct) ने भी अपने बेंचमार्क इंडेक्स को काफी हद तक पीछे छोड़ते हुए मजबूत प्रदर्शन किया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल-कैप फंड (Direct) ने 29.99% के रिटर्न के साथ इस लिस्ट में जगह बनाई है।

तीन सालों में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले टॉप 10 स्मॉल-कैप फंड्स

– क्वांट स्मॉल कैप फंड (Direct): 42.34 %

– निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Direct): 36%

– एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड (Direct): 33.73%

– एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड- (Direct): 31.91%

– फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड (Direct): 31.30 %

– टाटा स्मॉल कैप फंड (Direct): 31.25 %

– बंधन स्मॉल कैप फन (Direct): 30.91%

– केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड (Direct): 30.80 %

– इन्वेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड (Direct): 30/35%

– बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड (Direct): 29.99 %

हालांकि पिछले प्रदर्शन की गारंटी भविष्य के लिए नहीं होती है, लेकिन ये म्यूचुअल फंड मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड दिखाते हैं। ये उन इंवेस्टर्स के लिए हो सकते हैं जो छोटे शेयरों की विकास क्षमता का फायदा उठाना चाहते हैं। हालांकि, कोई भी इंवेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले डीप स्टडी करना, अपने इंवेस्टमेंट गोल और रिस्क टॉलरेंस पर विचार करना और फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top