BHEL Q4 Results: महारत्न पीएसयू भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने मंगलवार (21 मई) को अपने तिमाही नतीजे जारी किए है. FY24 की मार्च तिमाही में महारत्न पीएसयू का मुनाफा 26 फीसदी गिरा है. हालांकि, रेवेन्यू में हल्की बढ़ोतरी हुई है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. एक साल में शेयर ने 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
BHEL Q4 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 489.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 658 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.4 फीसदी बढ़कर 8,260.3 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशनल स्तर पर इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 30.6% गिरकर ₹727.9 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल ₹1,049 करोड़ से अधिक है. चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 8.8% रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 12.8% था.
BHEL Dividend Details
महारत्न पीएसयू के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 25 पैसे (12.5%) प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. फाइनल डिविडेंड, अगर कंपनी द्वारा पारित किया जाता है, तो एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा.
BHEL Share Price History
महारत्न पीएसयू ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर 300 फीसदी, जबकि 2 साल में 500 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 1 महीने में शेयर 25 फीसदी, 3 महीने में 44 फीसदी और 6 महीने में 130 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में अब तक शेयर में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.