JSW Cement Investment Plan: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट अब राजस्थान में बिजनेस एक्सपेंशन करने की तैयारी में है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने मंगलवार को कहा बताया कि उसकी राजस्थान के नागौर जिले में सीमेंट विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है. कंपनी ने कहा कि ग्रीनफील्ड, एकीकृत सुविधा को ऋण और इक्विटी के मिश्रण से वित्त पोषित किया जाएगा.
क्या है कंपनी का प्लान?
कंपनी ने जानकारी दी कि इस फैसिलिटी में 3.30 MTPA (सालाना मिलियन टन) ‘क्लिंकराइजेशन’ इकाई और 25 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘ग्राइंडिंग’ इकाई शामिल है. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि नए प्लांट में हीट रिकवरी-बेस्ड पावर जनरेशन सिस्टम की भी सुविधा होगी. इसमें कहा गया कि प्रस्तावित निवेश को इक्विटी और दीर्घकालिक ऋण के मिश्रण से वित्त पोषित किया जाएगा. निवेश में खदानों से मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक चूना पत्थर पहुंचाने के लिए लगभग 7 किलोमीटर का ओवरलैंड बेल्ट कन्वेयर और भट्ठी में अल्टरनेटिव फ्यूल ली व्यवस्था है.JSW सीमेंट जिसकी वार्षिक मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 19 MT है ,इसका लक्ष्य 60 MTPA की कैपेसिटी हासिल करना है.
1000 से ज्यादा नौकरियों की उम्मीद
इस निवेश से राजस्थान को बहुत उम्मीदें नज़र आ रहीं हैं क्योंकि कंपनी ने बताया कि इस नए संयंत्र से 1,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होने की भी उम्मीद है. इस निवेश पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में से एक है, जो कंपनी राजस्थान में कर रही है. उन्होंने कहा कि नागौर में हमारी एकीकृत सीमेंट सुविधा स्थापित करने के लिए प्रस्तावित निवेश जेएसडब्ल्यू सीमेंट को अगले कुछ वर्षों में पूरे भारत में अपनी पहुंच बनाने की राह पर मजबूती से ले जाएगा.
मौजूदा समय में इसकी विनिर्माण इकाइयां कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नंद्याल, पश्चिम बंगाल के सालबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी में हैं. जेएसडब्ल्यू सीमेंट डाइवर्सिफाइड जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है, जिसके इस्पात, ऊर्जा, समुद्री बुनियादी ढांचे, रक्षा, बी2बी ई-कॉमर्स, रियल्टी, पेंट, खेल और उद्यम पूंजी जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक हित हैं.