Delhivery Share Price: लॉजिस्टिक्स सर्विसेज मुहैया कराने वाली डेल्हीवरी के शेयरों में आज बिकवाली का तगड़ा दबाव दिखा। रेवेन्यू 12 फीसदी बढ़ने के बावजूद इसके शेयर आज करीब 12 फीसदी टूट गए क्योंकि यह घाटे में बनी रही। 20 अक्टूबर 2022और 21 अक्टूबर 2022 के बाद यह इसके शेयरों के लिए एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। 20 अक्टूबर 2022 को इंट्रा-डे में यह 16 फीसदी और 21 अक्टूबर 2022 को 18 फीसदी टूटा था। अब आज भी इसमें तगड़ी गिरावट दिखी। फिलहाल BSE पर यह 9.05 फीसदी की गिरावट के साथ 396.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 11.93 फीसदी फिसलकर 383.90 रुपये तक टूटकर आ गया था।
Delhivery के लिए कैसी रही मार्च तिमाही
मार्च तिमाही में डेल्हीवरी का शुद्ध घाटा गिरकर 68.4 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में इसे 158.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। डेप्रिसिएशन के चलते कंपनी घाटे में बनी रही। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी उछलकर 2,075 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA की बात करें तो यह 13.5 करोड़ रुपये से तीन गुना उछलकर 45.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन भी 1.50 फीसदी उछलकर 2.2 फीसदी पर पहुंच गया। डेल्हीवरी के एक्सप्रेस पार्सल बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 फीसदी उछलकर 1,217 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन वॉल्यूम में 2 फीसदी की गिरावट आई। फ्रेट रेवेन्यू में 27 फीसदी और सप्लाई चेन बिजनेस का रेवेन्यू भी 25 फीसदी बढ़ गया।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 680 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसका कहना है कि B2C बिजनेस 20 फीसदी से कम रफ्तार से बढ़ने के बावजूद मैनेजमेंट घाटे को कम करने पर काम कर रहा है। जेफरीज के मुताबिक इसके शेयरों का जो मौजूदा भाव है. उसमें कंपनी के एक्सप्रेस बिजनेस की अगले 3-5 साल की ग्रोथ से 20 फीसदी कम ही शामिल है जबकि इसकी ग्रोथ पहले 30 फीसदी रह चुकी है। इसे कवरेज करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 18 ने इसकी खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया तो दूसरी तरफ चार ने होल्ड और चार ने सेल रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।