Defence Stocks: इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एक स्मॉलकैप स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ब्रोकरेज के इस पॉजिटिव रुझान से शेयर उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते शेयर टूट गए और यह 4 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ। हालांकि ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इस गिरावट को निवेश के सुनहरे मौका के तौर पर देखना चाहिए। यहां बात हो रही है एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) की जिसके शेयर इस साल 72 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।
आज दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 4.29 फीसदी की गिरावट के साथ 3178.00 बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.62 फीसदी की गिरावट के साथ 3166.80 रुपये के भाव तक टूट गया था और इंट्रा-डे में यह 3.72 फीसदी के उछाल के साथ 3444.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था।
Data Patterns के लिए अब कितना है टारगेट प्राइस
जेफरीज ने डेटा पैटर्न की खरीदारी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे कायम रखा है। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 3,545 रुपये से बढ़ाकर 4,135 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 30 फीसदी अपसाइड है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 24 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1565 रुपये पर था और एक साल में 120 फीसदी से अधिक उछलकर यह आज 21 मई 2024 को 3,444.00 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया टारगेट प्राइस?
मार्च तिमाही में डेटा पैटर्न्स को 71 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 28 फीसदी अधिक रहा। हालांकि इस दौरान नेट बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 182 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान 93 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल हुआ जो उम्मीद के मुताबिक ही रहा। अब आगे की बात करें तो कंपनी के मैनेजमेंट का अनुमान है कि अगले दो से तीन साल में इसका रेवेन्यू 25 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ेगा जबकि मार्जिन 40 फीसदी के आस-पास बना रहेगा। जेफरीज का कहना है कि वर्किंग कैपिटल और RoE में सुधार से इसे तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 के लिए ब्रोकरेज का अनुमान है कि डेटा पैटर्न्स को डिफेंस सेक्टर से 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।