Markets

Buzzing Stocks: ल्यूपिन से लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 21 मई को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 51.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में ल्यूपिन से लेकर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और ONGC तक शामिल हैं।

1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

भेल (BHEL), मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एथर इंडस्ट्रीज, एरिस लाइफसाइंसेज, GPT हेल्थकेयर, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, GSFC, इरकॉन इंटरनेशनल, JK टायर एंड इंडस्ट्रीज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, PI इंडस्ट्रीज, रैमको सिस्टम्स, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, वीए टेक वाबैग और वेलस्पन एंटरप्राइजेज आज 21 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

2. पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering)

 

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 83 प्रतिशत बढ़कर 141 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 77 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 11.5 फीसदी बढ़कर 1,343.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,205 करोड़ रुपये था।

3. इंडिया सीमेंट्स (India Cements)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा कम होकर 29.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 217.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 14.7 फीसदी बढ़कर 1,245.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,460.5 करोड़ रुपये था।

4. ओएनजीसी (ONGC)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़कर 11,526.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,104.5 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 0.7 फीसदी बढ़कर 1,66,770.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने हर शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है।

5. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,796.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,382 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 32.2 फीसदी बढ़कर 8,564 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,479.1 करोड़ रुपये था।

6. आईआरएफसी (IRFC)

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 33.6 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,285.2 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 4.5 फीसदी बढ़कर 6,473.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,193.6 करोड़ रुपये था।

7. पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods)

कंपनी ने पतंजलि सोन पापड़ी के क्वालिटी-टेस्ट में फेल होने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि, फूड्स बिजनेस उसके दायरे में जुलाई 2022 में ही आया है और इसलिए कंपनी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

8. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

कंपनी को साउथ ईस्टर्न रेलवे से 148.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी खड़गपुर डिवीजन में 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करेगी।

9. ल्यूपिन (Lupin)

अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने कंपनी के न्यूजर्सी के समरसेट में स्थित प्लांट का जांच पूरा कर लिया है। यह जांच 7 मई से 17 मई, 2024 के दौरान किया गया। रेगुलेटर ने कंपनी को छह टिप्पणियों के साथ फॉर्म-483 जारी किया है।

10. CG पावर और इंडस टावर्स

आज इंडस टावर्स और CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। ब्लॉक डील में इंडस टावर्स के जहां 270 करोड़ रुपये के शेयर बिक सकते हैं। वहीं CG पावर के करीब 425 करोड़ शेयरों का लेनदेन हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top