कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3638.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। 3 दिन में कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयर 40 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में यह तेज उछाल शानदार तिमाही नतीजों के बाद आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1190.45 रुपये है।
दोगुना हुआ कंपनी का मुनाफा
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) का मुनाफा करीब दोगुना बढ़ गया है। कायन्स टेक्नोलॉजी को जनवरीमार्च 2024 तिमाही में 81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कायन्स टेक्नोलॉजी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 74.8 पर्सेंट बढ़कर 637 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मार्च 2024 तिमाही के आखिर में कंपनी की ऑर्डर बुक 4115 करोड़ रुपये की रही है, जो कि दिसंबर 2023 तिमाही में 3789 करोड़ रुपये की थी।
एक साल में 170% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 170 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयर 22 मई 2023 को 1308.24 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2024 को 3638.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ प्राइस के मुकाबले कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयरों में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी का आईपीओ नवंबर 2022 में खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 587 रुपये था। कंपनी के शेयर 21 मई 2024 को 3638.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।