एक छोटी कंपनी एबीएस मरीन सर्विसेज की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। आईपीओ में एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों का दाम 147 रुपये था। कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट के फायदे के साथ 294 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। एबीएस मरीन सर्विसेज (ABS Marine Services) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 मई 2024 को खुला था और यह 15 मई तक ओपन रहा।
लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयर
शानदार लिस्टिंग के बाद एबीएस मरीन सर्विसेज (ABS Marine Services) के शेयर लुढ़क गए हैं। एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयर 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 279.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 304 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 86.50 पर्सेंट थी, जो कि अब 63.42 पर्सेंट रह गई है। एबीएस मरीन सर्विसेज की शुरुआत अक्टूबर 1992 में हुई थी। कंपनी ऑफशोर वेसेल्स को मैनेज करती है और 31 दिसंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के पास 5 वेसेल्स थे। कंपनी का बिजनेस शिप ओनरशिप, शिप मैनेजमेंट, मरीन सर्विसेज और पोर्ट सर्विसेज इन 4 डिवीजन्स में बांटा हुआ है।
144 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
एबीएस मरीन सर्विसेज का आईपीओ टोटल 144.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 110.24 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 270.94 गुना दांव लगा है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 109.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 1.47 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 96.29 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।