महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बोनस शेयर देने का घोषणा की है। महारत्न कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई 2024 फिक्स की है। यह चौथा मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। ऑयल इंडिया के शेयर 18 मई 2024 को 646.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी को 2333 करोड़ रुपये का मुनाफा
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) को मार्च 2024 तिमाही में 2332.94 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले महारत्न कंपनी का मुनाफा 18 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में ऑयल इंडिया लिमिटेड को 1979.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 3.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड (प्री-बोनस) अप्रूव किया है। हायर ऑयल प्राइसेज की वजह से मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का टर्नओवर 16 पर्सेंट बढ़कर 10375.09 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 8936.82 करोड़ रुपये था।
एक साल में 144% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के शेयरों में पिछले एक साल में 144 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया के शेयर 22 मई 2023 को 264.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 मई 2024 को 646.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 110 पर्सेंट की तगड़ी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 307.80 रुपये से बढ़कर 646 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक ऑयल इंडिया के शेयर 71 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सरकारी कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 378.30 रुपये पर थे, जो कि अब 640 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 669.05 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 240.65 रुपये है।