पावर जेनरेशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 148.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। मिनी रत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 83 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 170.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 35.20 रुपये है।
एक साल में 313% चढ़ गए कंपनी के शेयर
एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। मिनी रत्न कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 313 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 22 मई 2023 को 36 रुपये पर थे। सरकारी कंपनी के शेयर मंगलवार 21 मई 2024 को 148.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 92.90 रुपये पर थे, जो कि 21 मई 2024 को 148 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
ग्रे मार्केट में ₹165 का मुनाफा दे रहा यह IPO, कल से दांव लगाने का मौका
4 साल में 615% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) के शेयर पिछले 4 साल में 615 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मिनी रत्न कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 20.75 रुपये पर थे। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 21 मई 2024 को 148.15 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में एसजेवीएन लिमिटेड के शेयरों में 432 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2022 को 27.90 रुपये पर थे। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर 21 मई 2024 को 148 रुपये के पार बंद हुए हैं। एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर पिछले 3 साल में 457 पर्सेंट चढ़े हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 26.65 रुपये से बढ़कर 148 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
₹50 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, 400% चढ़ गया है भाव