अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अडानी पावर (Adani Power) के शेयर मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। अडानी पावर के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 680.25 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी पावर के शेयरों ने मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 691.95 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 230.95 रुपये है। अडानी पावर का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।
15 महीने में 363% उछल गए कंपनी के शेयर
अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में पिछले 15 महीने में जोरदार तेजी आई है। अडानी ग्रुप की पावर कंपनी के शेयर पिछले 15 महीने में 363 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। अडानी पावर के शेयर 24 फरवरी 2023 को 146.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2024 को 680.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर शनिवार 18 मई 2024 को 634.75 रुपये पर बंद हुए थे। अडानी पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 175 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 248 रुपये से बढ़कर 680 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
4 साल में कंपनी के शेयरों में 1960% का उछाल
अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में 1960 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 33 रुपये पर थे। अडानी पावर के शेयर 21 मई 2024 को 680.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में अडानी पावर के शेयरों में 573 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर 21 मई 2021 को 101.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 मई 2024 को 680.25 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी पावर के शेयरों में पिछले 6 महीने में 76 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 386.75 रुपये से बढ़कर 680 रुपये के पार पहुंच गए हैं।