Oil India Q4 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ऑयल इंडिया ने सोमवार 20 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 10 फीसदी घटकर 2,332.94 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 2,607.66 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा है क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 1,979.74 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 10,166 करोड़ रुपये रहा। ऑयल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 2,336 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024 में ऑयल इंडिया का शुद्ध मुनाफा 29 फीसदी घटकर 6,980.45 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,854.39 करोड़ रुपये था।
ऑयल इंडिया देगी बोनस शेयर
कंपनी ने नतीजों के साथ बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। ऑयल इंडिया के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर 2 शेयर के बदल में एक शेयर मुफ्त दिए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
डिविडेंड का भी ऐलान
इसके अलावा कंपनी ने हर शेयर पर 3.75 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। हालांकि बोनस शेयर और डिविडेंड दोनों के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। कंपनी ने बताया कि रिकॉर्ड डेट के संबंध में 2 जुलाई 2024 को फैसला किया जाएगा।
एक साल में 144.75% बढ़ा ऑयल इंडिया का शेयर
इससे पहले शनिवार 18 मई को आयोजित स्पेशल कारोबार में ऑयल इंडिया के शेयर 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 647 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 70.83 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने 144.75 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।