टिमकेन इंडिया के शेयरों ने पिछले पांच सालों में इंवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है। 17 मई 2019 को 546.1 रुपये पर बंद हुआ ये शेयर इस साल 18 मई को 4155 रुपये पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि इस दौरान इसने 661% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयरों में 1.26% की गिरावट दर्ज की गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इस मल्टीबैगर स्टॉक का मार्केट कैप घटकर 31,255 करोड़ रुपये हो गया है।
मूविंग एवरेज
बीएसई पर कंपनी के कुल 450 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिससे कुल कारोबार 18.82 लाख रुपये रहा। टिमकेन इंडिया के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। पिछले दो सालों में इस शेयर ने 113% की बढ़त दर्ज की है और तीन सालों में 226% की उछाल देखी गई है। टेक्निकल एनालिस्ट के अनुसार, स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 84.1 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है।
बेचने की सलाह
सेंट्रम ब्रोकिंग ने टिमकेन इंडिया के शेयर पर 2665 रुपये के टारगेट के साथ बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मौजूदा लेवल (19-19.5% की सीमा) के आसपास एबिटडा मार्जिन बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है। हमने इन घटनाक्रमों पर गौर किया है और वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए आय अनुमानों को क्रमशः 8.7% और 9.3% बढ़ा दिया है। हम अपना टारगेट एअर्निंग मल्टीपल 42 गुना पर बनाए रखते हैं। हम वित्त वर्ष 2026 के लिए 63.4 रुपये के प्रति शेयर आय के अनुमान के साथ आगे बढ़ते हैं और 2665 रुपये (पहले-2297 रुपये) के लक्ष्य मूल्य पर पहुंचते हैं और स्टॉक पर बेचने की सलाह बरकरार रखते हैं।
सीएजीआर की वृद्धि
दूसरी ओर, कोटक इक्विटीज ने कंपनी की चौथी तिमाही की कमाई के बाद स्टॉक को ‘ADD’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि हम कंपनी की मीडियम-टर्म ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट को लेकर रचनात्मक हैं, जो रेलवे सेगमेंट की मांग पर बढ़े पूंजीगत व्यय, सीआरबी और एसआरबी सेगमेंट में नए अवसर और भारत से बाहर निर्यात बढ़ाने पर मूल कंपनी के फोकस से संचालित है। हम स्टॉक पर जोड़ें रेटिंग बनाए रखते हैं। कोटक को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान टिमकेन के कुल कारोबार में 16% सीएजीआर की वृद्धि होगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।