Mahindra And Mahindra share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शनिवार को कंपनी के शेयरों में 0.40 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 2504.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,559.95 रुपये और 52-वीक लो 1,238 रुपये है।
M&M के शेयरों पर क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म एलकेपी रिसर्च ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 17 मई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 2740 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “एमएंडएम ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे दर्ज किए, जिसमें टॉपलाइन ₹254 अरब बताई गई, जो कि सालाना आधार पर 12.7 फीसदी की वृद्धि और तिमाही आधार पर फ्लैट रही। ऑटोमोटिव डिवीजन का रेवेन्यू ₹199 अरब रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 20 फीसदी की वृद्धि है। इसकी वजह थार, बोलेरो, एक्सयूवी और स्कॉर्पियो फैमिली की सफलता है, जिनके पास ~220K ऑर्डर बुक है।”
ब्रोकरेज ने आगे कहा, “ऑटोमोटिव सेगमेंट ने मजबूत EBIT मार्जिन दर्ज की. जो सकारात्मक ऑपरेटिंग लीवरेज, स्टेबल कमोडिटी बास्केट और मॉडल मिक्स की वजह से 170 बीपीएस सालाना और 50 बीपीएस तिमाही बढ़कर 8.8% हो गया। ट्रैक्टर मार्जिन 15.8% रहा, जो तिमाही आधार पर 30 बीपीएस ऊपर और सालाना 60 बीपीएस कम रहा, क्योंकि कम मानसून और बेमौसम बारिश के कारण वॉल्यूम में गिरावट आई, लेकिन आरएम बास्केट की कम लागत के कारण तिमाही आधार पर मार्जिन में सुधार हुआ।
कैसे रहे M&M के तिमाही नतीजे
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 32% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने इस दौरान ₹2,038 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,549 करोड़ था। प्रॉफिट का यह आंकड़ा CNBC-TV18 के ₹1800 करोड़ के पोल से 13 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू ₹25,109 करोड़ रहा। यह भी CNBC-TV18 के ₹23,971 करोड़ के पोल से अधिक है।
कैसा रहा है M&M के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 61 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 47 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 97 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 556 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।