CG Power Share Block Deal: सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में कल यानी मंगलवार 21 मई को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। इस डील के जरिए एक विदेशी शेयरधारक कंपनी के करीब 425 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है। हमारे सहयोगी ‘CNBC आवाज’ ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को कंपनी के 65 लाख शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। इन शेयरों की कुल वैल्यू करीब 425 करोड़ रुपये है।
सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक डील में शेयरों को मौजूदा बाजार भाव से 2-3 फीसदी के डिस्काउंट पर बेचा जा सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कोटक सिक्योरिटीज इस डील की ब्रोकर है।
इससे पहले शनिवार 18 मई को आयोजित स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में CG पावर के शेयर 5.3 फीसदी की तेजी के साथ 663.25 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 47.46 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 87.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार आज मुंबई में हो रहे लोकसभा चुनाव के कारण बंद हैं। पांचवे चरण के तहत मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों के अलावा देश की कुल 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शेयर बाजार में अगला कारोबार अब मंगलवार 21 मई को होगा।
इस बीच CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा घटकर 233.81 करोड़ रुपये रहा है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 426.22 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,427.61 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 962.97 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कुल आय मार्च तिमाही में बढ़कर 2,239.83 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,917.05 करोड़ रुपये था। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,152.24 करोड़ रुपये रही, जो जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 7,040.30 करोड़ रुपये था।