अवंती फीड्स के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अवंती फीड्स के शेयर पिछले कुछ साल में 1 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एनिमल फीड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अवंती फीड्स के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 45000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। अवंती फीड्स के शेयर 18 मई 2024 को 538.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 598.60 रुपये है। वहीं, अवंती फीड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 360.15 रुपये है।
शेयरों में 45000% से अधिक की तूफानी तेजी
अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर 22 मई 2009 को 1.18 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 मई 2024 को 538.25 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 45239 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 2009 को अवंती फीड्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 4.56 करोड़ रुपये होती। अवंती फीड्स का मार्केट कैप फिलहाल 7333 करोड़ रुपये है। अवंती फीड्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 43.25 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 56.75 पर्सेंट है।
10 साल में शेयरों में 1353% का उछाल
अवंती फीड्स के शेयरों में पिछले 10 साल में 1353 पर्सेंट की धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 मई 2014 को 36.82 रुपये पर थे। अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर 18 मई 2024 को 538.25 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में करीब 48 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, अवंती फीड्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 35 पर्सेंट की तेजी आई है। अवंती फीड्स ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। कंपनी ने जून 2018 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।