पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के शेयरों ने पिछले एक साल में 250 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इस शेयर में आगे भी रैली की संभावना है। कंपनी ने हाल ही में FY24 की चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे जारी किए हैं। बीते शनिवार को कंपनी के शेयरों में 0.47 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 465.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.53 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 485.30 रुपये और 52-वीक लो 130.68 रुपये है।
कैसे रहे PFC के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में PFC का नेट प्रॉफिट 18.4 फीसदी बढ़कर 4,135 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 6,128.63 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस अवधि में 12,243.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 20 फीसदी अधिक है।
मार्च तिमाही में कंपनी की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। कंपनी ने कहा कि नेट NPA घटकर 0.85 फीसदी और ग्रॉस NPA घटकर 3.34 फीसदी रह गई। दिसंबर तिमाही में नेट एनपीए 0.9 फीसदी और ग्रॉस एनपीए 3.52 फीसदी थे। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के लिए 2.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो वर्ष के दौरान पहले से दिए गए 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।
क्या है PFC पर ब्रोकरेज की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि के लिए इस शेयर में निवेश किया जा सकता है। हालांकि, पिछले एक साल में शानदार तेजी के चलते मौजूदा स्तर पर कुछ मुनाफावसूली हो सकती है। ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 569 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में करीब 22 फीसदी की दमदार रैली आ सकती है।
कैसा रहा है PFC के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में PFC के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 43 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 250 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने अपने निवेशकों को 592 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।