IPOs Next Week: सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। नए सप्ताह में मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में 1-1 नया IPO खुलने वाला है। इस तरह केवल 2 नए IPO रहेंगे। इसके अलावा पहले से ओपन 2 पब्लिक इश्यू में भी पैसा लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग का सवाल है तो अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में 1 कंपनी शेयर बाजार में शुरुआत करेगी। साथ ही SME सेगमेंट की 7 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। नए सप्ताह में 20 मई को महाराष्ट्र में चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद है। आइए जानते हैं नए सप्ताह में कौन से नए IPO खुलने जा रहे हैं और किन कंपनियों की लिस्टिंग है…
नए खुल रहे IPO
Awfis Space Solutions IPO: कोवर्किंग स्पेस कंपनी Awfis Space Solutions का पब्लिक इश्यू 22 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 39 शेयर है। कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। 27 मई को इश्यू के क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 मई को हो सकती है।
GSM Foils IPO: 11.01 करोड़ रुपये का यह एसएमई इश्यू 24 मई को खुलेगा और 28 मई को क्लोज होगा। प्राइस बैंड 32 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 31 मई को हो सकती है।
पहले से खुले IPO
Hariom Atta & Spices IPO: इसे HOAC Foods India IPO भी कहा जा रहा है। 5.54 करोड़ रुपये का यह इश्यू 16 मई को खुला था और 21 मई को क्लोज होगा। अब तक यह 204.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है। प्राइस बैंड 48 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 मई को होगी।
Rulka Electricals IPO: 26.40 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 16 मई को खुला था और 21 मई को क्लोज होगा। अब तक यह 33.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। प्राइस बैंड 223-235 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 मई को होगी।
किन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में 21 मई को NSE SME पर ABS Marine Services, Veritaas Advertising और Mandeep Auto Industries के शेयर लिस्ट होंगे। 22 मई को NSE SME पर Indian Emulsifier के शेयर शुरुआत करेंगे। 23 मई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Go Digit IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। इसी दिन Quest Laboratories की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 24 मई को NSE SME पर Hariom Atta & Spices और Rulka Electricals के शेयर लिस्ट होंगे।