बंधन बैंक के शेयरों में आज 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 182.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 29,464 करोड़ रुपये हो गया। दरअसल, कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) में मिले-जुले नतीजे जारी किए हैं। इस साल अब तक इस प्राइवेट सेक्टर लेंडर के शेयर में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इससे पहले बंधन बैंक के शेयरों ने 1 जून 2023 को 272 रुपये प्रति शेयर के 52-वीक हाई को छुआ था।
कैसे रहे Bandhan Bank के तिमाही नतीजे
बंधन बैंक का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 93 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 54.63 करोड़ रुपये रह गया, जिसका कारण बढ़े हुए प्रोविजन और अधिक राइट-ऑफ है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इसके प्रोविजन और कंटीजेंसी एक साल पहले की समान तिमाही के 735 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,774 करोड़ रुपये हो गए।
बैंक ने मार्च में समाप्त तिमाही में 3850 करोड़ रुपये के बैड लोन को राइट-ऑफ किया, जबकि पिछली चार तिमाहियों में ऐसा नहीं किया गया था। ये लोन कोविड-19 महामारी के दौरान छोटे बॉरोअर को वितरित किए गए थे और सरकारी गारंटी द्वारा कवर किए गए थे।
मार्च में समाप्त तिमाही में लेंडर की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 2,866 करोड़ रुपये हो गई, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन 7.6 फीसदी रहा। एसेट क्वालिटी की बात करें तो बंधन बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट रेश्यो Q4FY24 में 3.8 फीसदी तक सुधर गया, जो एक तिमाही पहले 7.02 फीसदी था, जो राइट-ऑफ के कारण हुआ।
Bandhan Bank के MD और CEO का बयान
बंधन बैंक के MD और CEO चंद्र शेखर घोष ने रिजल्ट के बाद एनालिस्ट कॉल में कहा कि बैंक को रिकवरी पर अधिक फोकस करने के साथ एसेट क्वालिटी में पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद है। इस बीच, बैंक का डिपॉजिट 25 फीसदी बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये हो गया और FY24 में एडवांस 14.5 फीसदी बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया।