Patel Engineering share: बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। पटेल इंजीनियरिंग का प्रॉफिट 78 प्रतिशत बढ़कर 140.35 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनीका चालू परिचालन से कर पश्चात शुद्ध लाभ 78.83 करोड़ रुपये था।
कितनी है कंपनी की आय
पटेल इंजीनियरिंग की परिचालन आय जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 1,343.18 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,205.06 करोड़ रुपये थी। कंपनी के पास 31 मार्च 2024 तक कुल 18,663 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे।
मैनेजमेंट में बदलाव
पटेल इंजीनियरिंग के मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है। पटेल इंजीनियरिंग के अतिरिक्त और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में किशन लाल डागा की नियुक्ति हुई है। यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। यह 15 जून 2024 से 3 वर्षों की अवधि के लिए है।
शेयर में तेजी
शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे के मौके पर पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। यह शेयर 2.20% बढ़त के साथ 58.59 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं। घरेलू ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट और हेम सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर 80 रुपये तक जा सकता है। बता दें कि शेयर की कीमत 6 फरवरी को 79 रुपये के स्तर तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।