बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। 18 मई को दोनों ही सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। उधर, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स लगातार सातवें सत्र हरे निशान में क्लोज हुआ। एनएसई में 1,582 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए, जबकि 638 शेयरों में गिरावट आई। तेजी जारी रहने पर सूचकांक जल्द रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।
राजेश पालवीय, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च, Axis Securities
Aurobindo Pharma CMP: 1,202.4 रुपये
अरबिंदो फार्मा के स्टॉक में सभी टाइम फ्रेम पर स्ट्रॉन्ग अपट्रेंड दिख रहा है। इस स्टॉक ने हायर टॉप और हायर बॉटम की एक सीरीज बनाई है। यह 1,212 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है, जिससे इसके अपट्रेंड में होने की पुष्टि होती है। Aurobindo Pharma के स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर पिछले 5 महीनों के कंसॉलिडेशन रेंज (1,180-985 रुपये) से ब्रेक आउट किया है। इसमें इसके 20, 50, 100 और 200-डे SMA से काफी ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। इनवेस्टर्स 1,285-1,330 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक को खरीद सकते हैं। उन्हें 1,145 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।
TVS Motor Company CMP: 2,191.5 रुपये
पिछले कुछ सत्रों में आई तेजी के बाद TVS Motor के स्टॉक ने पिछले दो महीनों के 2,180 रुपये के रेसिस्टेंस जोन को तोड़ दिया है। यह स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है। पिछले कुछ हफ्तों में वॉल्यूम भी बढ़ा है, जिससे ब्रेकआउट जोन में पार्टिसिपेशन बढ़ने के भी संकेत मिले हैं। डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडिकेटर RSI पॉजिटिव जोन में है। निवेशक 2,300-2,385 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
Indian Railway Finance Corporation
पिछले तीन महीनों से IRFC का स्टॉक 165-130 रुपये के दायरे में कंसॉलिडेट कर रहा था। इस हफ्ते इस स्टॉक में आई तेजी के बाद इसने 165 रुपये के लेवल से ब्रेकआउट किया है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है, जिससे पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत मिला है। यह स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे-SMA से ऊपर बना हुआ है। RSI पॉजिटिव जोन में है। निवेशख 197-218 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक को खरीद सकते हैं।
ओशो कृषन, सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च), Angel One
MTAR Technologies CMP: 2,042.3 रुपये
पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में इस स्टॉक में तेजी दिखी है। 18 मई को खत्म हफ्ते में यह करीब 14 फीसदी बढ़ा है। यह स्टॉक डेली टाइम फ्रेम पर अपने प्रमुख शॉर्ट-टर्म EMA से आगे निकल चुका है। यह MTAR Technologies के स्टॉक में स्ट्रेंथ का संकेत है। हालिया तेजी के बाद इस स्टॉक ने ‘सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। इस स्टॉक में 2,180-2,200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश किया जा सकता है। इस दौरान 1,900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।
Paras Defense and Space Technologies CMP: 774.85 रुपये
पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में पारस डिफेंस के स्टॉक में वॉल्यूम और प्राइस बढ़ा है। WoW आधार पर यह 10 फीसदी बढ़ा है। Paras Defense का स्टॉक हायर हाई हायर लो साइकिल में है। डेली चार्ट पर यह स्टॉक अपने प्रमुख EMA के ऊपर बना हुआ है। इसने ‘इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर’ पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा है। RSI और MACD पॉजिटिव जोन में हैं। निवेशक 845-850 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। इस दौरान 700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगना होगा।