Markets

Rallis India Dividend: टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी दे रही ₹2.50 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट हो गई सेट

Dividend Stock: टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी रैलिस इंडिया ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस पर 20 जून 2024 को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। रैलिस इंडिया, एग्रोकेमिकल्स बनाती है। साथ ही बीज से लेकर ऑर्गेनिक प्लांट के लिए ग्रोथ न्यूट्रिएंट्स तक, एग्रीकल्चर इनपुट्स की पूरी वैल्यू चेन में मौजूद है।

कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जून 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

Q4 में कैसे रहे थे वित्तीय आंकड़े

 

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में Rallis India का घाटा कम होकर 21 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मार्च 2023 तिमाही में कंपनी ने 69 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। मार्च 2024 तिमाही में रैलिस इंडिया का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 16.63 प्रतिशत घटकर 436 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 523 करोड़ रुपये रहा था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 60.87 प्रतिशत बढ़कर 148 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 92 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान बिक्री 10.75 प्रतिशत गिरकर 2648 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 2967 करोड़ रुपये रही थी।

रैलिस इंडिया शेयर की चाल

बीएसई पर 17 मई को रैलिस इंडिया के शेयर की कीमत 277.35 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 5400 करोड़ रुपये के करीब है। रैलिस इंडिया में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाकी 44.92 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थे। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर करीब 47 प्रतिशत चढ़ा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top