अगर आप स्टॉक मार्केट में अपना पैसा निवेश करते हैं और इसमें दिलचस्पी लेते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आईटी सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी ने बीते कुछ सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह कंपनी वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions) है। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 सालों में लगभग 3,400 पर्सेंट की तेजी आई है। बता दें कि कंपनी के शेयर 29 नवंबर, 2019 को NSE पर 1.58 रुपये था जो बढ़कर आज 55 रुपये हो गया है। बता दें कि शनिवार यानी 18 मई को स्पेशल ट्रेडिंग के दौरान NSE पर कंपनी के शेयर 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 58.65 रुपये पर बंद हुए।
कुछ ऐसा रहा है शेयरों का परफॉर्मेंस
बता दें कि पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 51.95 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गया है। जबकि पिछले 6 महीनों में कंपनी के स्टॉक में 40 पर्सेंट की तेजी आई है। दूसरी ओर 1 साल में कंपनी के शेयरों में 160 पर्सेंट की तेजी देखी गई। वन प्वाइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 70 रुपये है। जबकि शेयरों का 52 हफ्ते का निम्नतम स्तर 20.35 रुपये है। दूसरी ओर कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,252.70 करोड रुपये है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में हुई बढ़ोतरी
इस स्मॉल–कैप कंपनी ने हाल में ही चालू वित्त वर्ष यानी FY24 के मार्च तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.6 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.95 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 105 पर्सेंट की तेजी देखी गई। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2023–24 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 22.37 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.76 करोड़ रुपये था। इस दौरान नेट प्रॉफिट में 155 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई।