स्पेशल ट्रेडिंग डे यानी 18 मई को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। इस मौके पर सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा चढ़कर एक बार फिर 74000 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी की बात करें तो 100 अंक की बढ़त के साथ 22,500 अंक के पार कारोबार करता दिखा। बता दें कि शनिवार साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है लेकिन इस बार शेयर बाजार में कुछ घंटों के लिए ट्रेडिंग हो रही है।
क्यों हो रही स्पेशल ट्रेडिंग
आपको बता दें कि शेयर बाजार में किसी आपात स्थिति का मुकाबला करने की तैयारियों का परीक्षण करने को यह कारोबारी सत्र आयोजित किया जा रहा है। इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी (डीआर) साइट पर शिफ्ट किया जाता है।
इससे पहले, एनएसई और बीएसई ने दो मार्च को इसी तरह के ट्रेडिंग सेशन आयोजित किए थे। ये ट्रेडिंग सेशन बाजार नियामक सेबी और उनकी तकनीकी सलाहकार समिति के साथ चर्चा के आधार पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का मकसद किसी भी अप्रत्याशित घटना को संभालाने के लिए इनकी तैयारियों का आकलन करना है।
शुक्रवार को बाजार का हाल
इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार गुलजार रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 253 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 73,917.03 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 62 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 22,466 अंक पर पहुंच गया।