औफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 मई से 27 मई तक बोली लगा सकेंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹598.93 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹128 करोड़ के 3,342,037 नए शेयर जारी करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹470.93 के 12,295,699 शेयर बेचेंगे।
अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इसमें कितना निवेश कर सकते हैं।
रिटेल इनवेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,937 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,181 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
औफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी लगभग 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 19.58% रिटर्न
IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 19.58% यानी ₹75 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹383 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹458 पर हो सकती है।
अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी कंपनी
औफिस स्पेस सॉल्यूशंस IPO के जरिए जुटने वाले फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी। इसके साथ ही कंपनी इस फंड का यूज कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी करेगी।