ICICI Direct Down: शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए ‘ICICI डायरेक्ट’ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स शुक्रवार 17 मई को हैरान और परेशान दिखे। यूजर्स ऐप पर लॉगइन नहीं कर पा रहे थे क्योंकि प्लेटफॉर्म मेंटीनेंस के चलते बंद था। यूजर्स को स्क्रीन पर लिखा एक मैसेज दिख रहा था, जिसमें कहा गया था कि ऐप और वेबसाइट मेंटीनेंस के लिए बंद हैं और सुबह 9:30 बजे तक फिर से चालू हो जाएंगे। हालांकि बाद में इसे फिर से बदलकर पहले सुबह 9:45 बजे और फिर 10 बजे कर दिया गया था। बाद में इस समय को बढ़ाकर सुबह 10.30 बजे कर दिया गया था।
ICICI डायरेक्ट देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों में से एक है। 31 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, ICICI डायरेक्ट के करीब 18 लाख एक्टिव क्लाइंट्स है।
ICICI डायरेक्ट के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर इस मामले को लेकर नाराजगी जताई। यूजर्स इस बात से भी परेशान दिखे कि इस मेंटीनेंस को वीकेंड के दौरान नहीं किया गया, जब शेयर बाजार में कारोबार बंद था। बल्कि इसे कारोबार के दौरान किया जा रहा है।