Markets

Dixon Tech के शेयरों में 10% की तूफानी तेजी, बनाया नया 52-वीक हाई, विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाई स्टॉक की रेटिंग

Dixon Technologies Share Price: डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 17 मई को कारोबार के दौरान 10 फीसदी की भारी तेजी आई और शेयर 9,062 रुपये के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की ओर से रेटिंग बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई। ब्रोकरेज ने स्टॉक की रेटिंग को बढ़ाकर ‘इक्वल-वेट’ कर दिया है, जो इससे पहले ‘अंडरवेट’ था। साथ ही उसने स्टॉक को 8,696 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यहां ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि स्टॉक पहले ही मॉर्गन स्टैनली के दिए टारगेट प्राइस को कर गया है।

मॉर्गन स्टैनली ने वित्त वर्ष 2024 से 2028 के दौरान कंपनी की अर्निंग्स में सालाना 42 फीसदी की दर से ग्रोथ का अनुमान जताया है और यही रेटिंग को बढ़ाए जाने के पीछे प्रमुख कारण है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने कहा कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज को पिछले छह महीनों में अच्छे मोबाइल कस्टमर्स मिले हैं।

कंपनी मोबाइल इक्विपमेंट्स के लिए डिस्प्ले मॉड्यूल को बनाने के लिए 3 करोड़ डॉलर तक निवेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी के सटीक लक्ष्य देने और वर्किंग कैपिटल के स्तर को कम बनाए रखने की क्षमता के बारे में चिंता भी जताई।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का मार्च तिमाही का नतीजों बाजार के अनुमानों से कम रहा था। कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में मार्च महीने के दौरान 1.10 फीसदी की गिरावट आई। ऐसा कम मार्जिन वाले मोबाइल और EMS बिजनेस का योगदान बढ़ने के कारण हुआ। कंपनी के रेवेन्यू में इस सेगमेंट का योगदान बढ़कर 66 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 46 प्रतिशत था।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 98.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 52 फीसदी बढ़कर 4,658 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,065 करोड़ रुपये था।

कारोबार के अंत में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 8.23 फीसदी की तेजी के साथ 8,940 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक डिक्सन टेक के शेयरों में करीब 38.38 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 199.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top