मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। बीईएमएल (BEML Limited) के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4036 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं। बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। स्मॉलकैप कंपनी बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4139.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1400 रुपये है।
कंपनी को मिला है 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर
बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) ने बताया है कि उसे 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे यह ऑर्डर नॉर्दर्न कोल फील्ड्स से डंप ट्रकों के लिए मिला है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9 पर्सेंट बढ़कर 1513 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में बीईएमएल लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 64 पर्सेंट बढ़कर 257 करोड़ रुपये रहा है। मार्च तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 29 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 370 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 183% से ज्यादा की तेजी
मिनी रत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। बीईएमएल लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 183 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 मई 2023 को 1421 रुपये पर थे। बीईएमएल के शेयर 17 मई 2024 को 4036 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में 73 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। सरकारी कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2023 को 2306.75 रुपये पर थे, जो कि अब 4000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस साल अब तक बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में 43 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।