डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। नवरत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर गुरुवार को 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4654.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर गुरुवार को अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह ताबड़तोड़ तेजी मार्च 2024 तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर बुधवार को 4183.65 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1490.38 रुपये है।
डिफेंस कंपनी को 4308 करोड़ रुपये का तगड़ा मुनाफा
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को मार्च 2024 तिमाही में 4308 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले डिफेंस का मुनाफा 52 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है। कंपनी को दिसंबर 2023 तिमाही में 1261 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 18 पर्सेंट बढ़कर 14768.70 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 12494 करोड़ रुपये था।
1 साल में 200% उछल गए कंपनी के शेयर
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर पिछले एक साल में करीब 200 पर्सेंट चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 17 मई 2023 को 1566.95 रुपये पर थे। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 16 मई 2024 को 4654.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में डिफेंस एंड एयरोस्पेस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 120 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2023 को 2126 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2024 को 4654.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 67 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 साल में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शयेरों में 840 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 491.60 रुपये से बढ़कर 4600 रुपये के पार पहुंच गए हैं।