विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी आइनॉक्स विंड के शेयरों ने एक साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आइनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयरों में पिछले एक साल में 417 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 117.60 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आइनॉक्स विंड के शेयर शुक्रवार 17 मई 2024 को 608.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। स्मॉलकैप कंपनी आइनॉक्स विंड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का भी ऐलान किया है।
हर शेयर पर 3 बोनस शेयर दे रही है कंपनी
आइनॉक्स विंड (Inox Wind) ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, विंड एनर्जी कंपनी हर शेयर पर 3 बोनस शेयर निवेशकों को देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट रिवाइज करके 25 मई 2024 कर दी है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 18 मई 2024 फिक्स की थी।
4 साल में 2170% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आइनॉक्स विंड के शेयरों में पिछले 4 साल में 2170 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 26.90 रुपये पर थे। आइनॉक्स विंड के शेयर 17 मई 2024 को 608.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 550 पर्सेंट की धुआंधार तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 93 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। आइनॉक्स विंड के शेयरों में पिछले 6 महीने में 141 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 17 नवंबर 2023 को 251.85 रुपये पर थे। आइनॉक्स विंड के शेयर 17 मई 2024 को 608.20 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। आइनॉक्स विंड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 663 रुपये है। वहीं, आइनॉक्स विंड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 111.10 रुपये है।