Brightcom Group share: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से लिए गए सख्त एक्शन के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में भूचाल सा आ गया है। दरअसल, इस शेयर में शुक्रवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग डे गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में एक बार फिर 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इसी के साथ शेयर गिरकर एक साल के निचले स्तर 11.08 रुपये पर बंद हुआ। सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में शेयर में 14.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, एक महीने में 25.59 फीसदी की गिरावट आई।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दरअसल, एनएसई ने ब्राइटकॉम ग्रुप की ट्रेडिंग को सस्पेंड करने के लिए कंपनी को नोटिस भेजा है। हालांकि, कंपनी ने एनएसई नोटिस के जवाब में स्पष्टीकरण जारी किया। कंपनी के मुताबिक 11 जून, 2024 तक बीते वित्त वर्ष की दूसरी यानी जुलाई-सितंबर और तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के तिमाही नतीजे घोषित करने होंगे। इसी के आधार पर ट्रेडिंग के सस्पेंड किए जाने का फैसला होगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ब्राइटकॉम 11 जून तक नतीजे घोषित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कंपनी ने कहा कि हमारी टीम निर्धारित समयसीमा के भीतर तिमाही परिणामों को अंतिम रूप देने और जारी करने के लिए लगन से काम कर रही है। हमें विश्वास है कि इन समयसीमाओं का पालन करके, हम व्यापार के किसी भी निलंबन से बचेंगे और एनएसई और बीएसई दोनों पर सुचारू रूप से काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि एनएसई ने कंपनी के लगातार दो तिमाही के नतीजे घोषित नहीं किए जाने की वजह से ट्रेडिंग को सस्पेंड कर दिया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर चार्ट पर कमजोर दिख रहा है और आगे भी भाव फिसल सकता है। इस शेयर को 10.8 रुपये और 9.35 रुपये के स्तर पर सपोर्ट मिलने की संभावना है। बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप शेयर चार्ट पर अच्छे नहीं दिख रहे हैं। निवेशकों को इस शेयर से बाहर निकलने पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह 7 रुपये के स्तर तक फिसल सकता है। टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन के मुताबिक ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर की कीमत में मंदी है। यह निकट अवधि में 8.6 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच सकता है।