5 स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited), कायन्स टेक्नोलॉजी, किरी इंडस्ट्रीज और इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 20 पर्सेंट तक का उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के स्मॉलकैप इंडेक्स में शुक्रवार को 1.40 पर्सेंट का उछाल आया है। किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, मॉयल और इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया।
किर्लोस्कर फेरस और मॉयल के शेयरों में लगा अपर सर्किट
किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज और मॉयल लिमिटेड (MOIL Limited) के शेयर शुक्रवार को अपर सर्किट पर रहे। दोनों ही कंपनियों के शेयरों पर 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज के शेयर 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 725.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर गुरुवार को 604.40 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। वहीं, मॉयल लिमिटेड के शेयर भी शुक्रवार को 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 524.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने भी 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।
कायन्स, किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तगड़ा उछाल
कायन्स टेक्नोलॉजी, किरी इंडस्ट्रीज और इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड के शेयरों में भी शुक्रवार को अच्छी तेजी आई है। कायन्स टेक्नोलॉजी के शेयर 19.98 पर्सेंट की तेजी के साथ 3090.45 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने दिन के कारोबार के दौरान 3090.95 रुपये के लेवल को छुआ। किरी इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को 19.84 पर्सेंट की तेजी आई है और कंपनी के शेयर 370.90 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर गुरुवार को 309.50 रुपये पर थे। इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 17 मई को 17.61 पर्सेंट के उछाल के साथ 322.30 रुपये पर बंद हुए हैं। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 328.85 रुपये के लेवल को छुआ और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 134.15 रुपये है