Uncategorized

Vedanta के निवेशकों की हो गई मौज, बोर्ड ने दी 11 रुपये डिविडेंड की मंजूरी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

 

Vedanta Dividend Record Date: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता के निवेशकों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार को हुई कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में निवेशकों के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी गई है. 1 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए बोर्ड ने 11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है.

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि निवेशकों को दिए जाने वाले इस डिविडेंड से कंपनी पर 4,089 करोड़ रुपये लगेंगे. Vedanta ने बताया कि निवेशकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 मई, 2024 (शनिवार) है.

कैसा रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

बता दें कि वेदांता ने 25 अप्रैल को अनुमान से कमजोर तिमाही नतीजे जारी किए थे. एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने बताया था कि जनवरी से मार्च के दौरान कंसो मुनाफा 1369 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में करोड़ रुपए था. जबकि अनुमान 2036 करोड़ रुपए का था. मार्च तिमाही में कंसो आय 35,509 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 37,930 करोड़ रुपए थी.

कामकाजी मुनाफा घटा 

बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 9459 करोड़ रुपए से घटकर 8768 करोड़ रुपए पर आ गया है. इस दौरान मार्जिन भी 24.9% से घटकर 24.7% पर आ गया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top