Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुए। आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी और एशियाई बाजार से पॉजिटिव संकेत के दम पर दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 676.69 अंक बढ़कर 73,663.72 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। हालांकि आखिरी घंटे में इसमें जोरदार तेजी आई। एक्सपर्ट्स की मानें तो, अमेरिका में महंगाई दर के अनुमानों से कम रहने और एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत ने बाजार को ऊपर उठान में मदद की।
आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में तेजी के 4 प्रमुख कारण क्या रहे-
1. अमेरिका में अप्रैल महीने के दौरान महंगाई दर का अनुमान से कम रहना
अमेरिका में अप्रैल महीने के दौरान कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई दर 0.3 फीसदी बढ़ा, जो अनुमानों से कम रहा। इसके चलते आईटी शेयरों में आज खास तौर से अच्छी तेजी देखने को मिली। महंगाई दर के कम रहने से यह उम्मीदें बढ़ी हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। अगर यह कटौती होती है, तो इससे भारत जैसे इमर्जिंग देशों के शेयर मार्केट में अधिक विदेशी निवेश आ सकता है। एक्सपर्ट्स इस साल कम से कम 2 बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं।
2. वोलैटिलिटी इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट
वोलैटिलिटी इंडेक्स ‘इंडिया VIX’ गुरुवार को 2 फीसदी गिरकर 20 अंक पर आ गया। इससे निवेशकों को कुछ राहत मिली। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनावों से जुड़ी चिंता अभी भी पूरी तरह दूर नहीं हुई है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च SVP, अजित मिश्रा ने कहा, “पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वोलैटिलिटी इंडेक्स 29 अंक तक बढ़ गया था। पिछले चुनावों के समय के आंकड़ों को देखें तो, वोलैटिलिटी इंडेक्स के अभी भी ऊपर जाने की संभावना बनी हुई है, जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय है।”
3. एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत
एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत से भी आज निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत रहा। जापान का निक्केई 1.37 प्रतिशत और कोरिया का KOSPI 0.82 प्रतिशत उछल गए। वहीं हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.56 फीसदी की तेजी देखी गई। हालांकि यूरोप के अधिकतर प्रमुख स्टॉक मार्केट में नरमी रहा।
4. एक्सपोर्ट्स में बढ़ोतरी
ग्लोबल लेवल पर तमाम अनिश्चतताओं के बावजूद भारत के एक्सपोर्ट्स में बढ़ोतरी जारी है। सरकार ने एक दिन पहले जारी आंकड़ों में बताया था कि अप्रैल में देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 1 फीसदी बढ़कर 35 अरब डॉलर और सर्विस सेक्टर का एक्सपोर्ट्स 14.7 फीसदी बढ़कर 29.57 अरब डॉलर रहा। एक्सपोर्ट्स में बैंकिंग, आईटी और इंडस्ट्रियल सेक्टर के योगदान से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।