पीबी फिनटेक के चेयरमैन यशीष दहिया और वाइस चेयरमैन अशोक बंसल ब्लॉक ट्रेड के जरिये कंपनी में शेयर बेचेंगे। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है। इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने प्रस्तावित ब्लॉक ट्रेड के बारे में खबर दी थी।
दहिया ब्लॉक डील के जरिये 54 लाख शेयरों को बेचने की तैयारी में हैं, जबकि बंसल का इरादा 29.70 लाख शेयरों की बिक्री करने का है। शेयरों की बिक्री से हासिल रकम का इस्तेमाल मौजूदा और भविष्य के ESOP पर टैक्स के भुगतान में किया जाएगा।
शेयरों की बिक्री के बाद पीबी फिनेटक (PB Fintech) में यशीष दहिया की 4.83% हिस्सेदारी होगी, जबकि आलोक बंसल के पास 1.63% स्टेक मौजूद होगा। कंपनी में ब्लॉक ट्रेड के के लिए 1,258 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ऑफर साइज तकरीबन 1,053 करोड़ रुपये है। यह कीमत 16 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 6 पर्सेंट डिस्काउंट पर है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस बिक्री के बाद अगले स्टेक सेल के लिए 365 दिनों का लॉक इन होगा। पीबी फिनटेक के शेयरों को इसी हफ्ते MSCI इंडिया इंडेक्स में शामिल किया गया है और नुवामा ऑल्टरनेटिव एंड क्वांटिटिव रिसर्च के मुताबिक, पीबी फिनेटक में 28.3 करोड़ डॉलर के इनफ्लो का अनुमान है।
वित्त वर्ष 2024 की चौथाी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 60 करोड़ रुपये रहा है। पीबी फिनटेक ने अपनी पूर्णस्वामित्व वाली सब्सिडियरी ‘विजिट हेल्थ’ में विनिवेश का ऐलान किया है। इस डील से कंपनी को 76 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 16 मई को PB Fintech 1,338.25 रुपये पर बंद हुआ।