Markets

NCC के शेयरों में 8% की रैली, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट

कंस्ट्रक्शन कंपनी NCC के शेयरों में आज 16 मई को 8 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 8.15 फीसदी की बढ़त के साथ 271.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इसके अलवा ब्रोकरेज फर्म भी स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि इस शेयर में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 17,046 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 277.90 रुपये और 52-वीक लो 99.55 रुपये है।

कैसे रहे NCC के तिमाही नतीजे

जनवरी-मार्च तिमाही में NCC का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 239.2 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म का रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़कर 6484.9 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को 2022-23 में रिकॉर्ड ऑर्डर का लाभ मिला है।

नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) के तहत सरकार द्वारा हायर आउटले पर 2022-23 में इसे लगभग 26000 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर इनफ्लो भी मिला। NCC का ग्रॉस डेट Q4FY24 के अंत में 1000 करोड़ रुपये रहा, जो एग्जीक्यूशन में तेजी के बावजूद तिमाही आधार पर 470 करोड़ रुपये कम है। इसका नेट वर्किंग कैपिटल सायकल FY23 के अंत में 118 दिनों से बढ़कर 84 दिनों पर पहुंच गया।

NCC पर क्या है ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने स्टॉक पर तेजी की उम्मीद जताई है और अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। कंपनी ने नेट वर्किंग कैपिटल (NWC) में सुधार दिखाना जारी रखा है और मार्च 2025 तक इसका कर्ज को घटकर 500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 285 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि यह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड प्लेयर है। इसने इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के सभी वर्टिकल में अपनी क्षमताएं विकसित की हैं, जिसका मतलब है कि एक क्षेत्र में मंदी से इसके ओवरऑल ग्रोथ पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।” इसके अलावा, NCC के पास दक्षिण भारत के शहरों में फैला एक बड़ा लैंड बैंक है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी स्टॉक के लिए Buy रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस को 267 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top