मैनकाइंड फार्मा ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी के तिमाही नतीजों में ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 62% बढ़कर 477 करोड़ रुपये रहा है। दवा कंपनी का इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 294 करोड़ रुपये था।
इनकम बढ़ी
मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशनल इनकम बढ़कर 2441 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2053 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़कर 1942 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1310 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,335 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 8,749 करोड़ रुपये थी।