LIC Housing Finance Dividend: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च 2024 तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 9 रुपये के शानदार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 9 रुपये यानी कि 450 फीसदी का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को बांटा जाएगा। हालांकि अभी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलते ही इसे 30 दिनों के भीतर उनके खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 15 मई 2024 को हुई थी जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
LIC Housing Finance के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?
अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए मार्च कैसी रही, इस पर बात करें तो यह कुछ खास नहीं रही। एलआईसी की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में 7.6 फीसदी गिरकर 1090.8 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1180 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। हालांकि इसी दौरान ब्याज से इसकी शुद्ध इनकम सालाना आधार पर 1990.3 करोड़ रुपये से 12.4 फीसदी बढ़कर 2,237.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई
शेयरों की कैसी रही है चाल?
अब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के दिन यानी 15 मई 2024 को BSE पर यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 630.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। पिछले साल 9 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 362.65 रुपये के भाव पर था। इसके बाद करीब 11 महीने में यह 88 फीसदी से अधिक उछलकर इस महीने की शुरुआत में 2 मई 2024 को 682.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए करीब सात साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह करीब 8 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।