HAL Q4 Results: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) ने गुरुवार 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 14,768.70 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,494 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर, भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का मुनाफा दोगुने से भी अधिक बढ़ा है क्योंकि दिसंबर तिमाही में इसने 1,261 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। वहीं रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 140 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
HAL, डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। इसके क्लाइंट्स भारत की तीनों सेनाओं के अलावा एयरबस और बोइंग जैसी एयरोस्पेस कंपनियां भी शामिल है। HAL ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट बेहतर होकर 35 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25.9 फीसदी रहा था।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का कुल खर्च मार्च तिमाही में 8 फीसदी घटकर 9,543 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10,360 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्च तिमाही में 5,470 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 3,242 करोड़ रुपये के मुकाबले 60 फीसदी अधिक है।
FY24 में 31 फीसदी बढ़ा मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024 में, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शुद्ध मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 7,621 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 5,828 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 30,381 रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 26,927 करोड़ रुपये था।
इस बीच दोपहर 3 बजे के करीब, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर 9 फीसदी से भी अधिक की तेजी के साथ 4,575 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 62 फीसदी की तेजी आ चुकी है।