GAIL Q4 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी गेल इंडिया (GAIL India) ने गुरुवार 16 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 22 फीसदी घटकर 2,474.31 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 3,193.34 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में कई गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि एक साल पहले मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 642.74 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में मामूली रूप से घटकर 32.833.24 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 33,264.06 करोड़ रुपये रहा था।
नतीजों के बाद गेल इंडिया के शेयर एनएसई पर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 196.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की तेजी आई है।