Company

CMS Info Systems Q4 results: कंपनी का प्रॉफिट 23.4 पर्सेंट बढ़कर 99.4 करोड़ रुपये रहा

मार्च 2024 तिमाही में कैश मैनेजमेंट और पेमेंट सॉल्यूशंस कंपनी CMS इंफो सिस्टम्स का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) 23.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 99.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रॉफिट में पिछली तिमाही के मुकाबले 14.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही थी। संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 627 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 25.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 501 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 7.73 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

CMS के बिजनेस में कैश लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग ऑटोमेशन, रिमोट मॉनिटरिंग सॉल्यूशंस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस शामिल हैं। संबंधित अवधि में कंपनी का कैश लॉजिस्टिक्स बिजेनस रेवेन्यू सालाना 11 पर्सेंट बढ़त के साथ 388.2 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान मैनेज्ड सर्विसेज और कार्ड सर्विसेज से रेवेन्यू सालाना आधार पर 56 पर्सेंट की बढ़त के साथ 264.7 करोड़ रुपये था।

CMS इंफो सिस्टम्स के एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमैन, होलटाइम डायरेक्टर और CEO राजीव कौल ने बताया, ‘लगातार आठवीं तिमाही में कंपनी को सालाना 20% से ज्यादा अर्निंग ग्रोथ देखने को मिली है। हमारे कुल रेवेन्यू में मैनेज्ड सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस बिजनेस सेगमेंट का योगदान 39 पर्सेंट है। हमें रिटेल, रिमोट मॉनिटरिंग सॉल्यूशन और मैनेज्ड सर्विसेज सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। हमें वित्त वर्ष 2025 का रेवेन्यू गाइडेंस हासिल करने का पूरा भरोसा है।’

 

अगर हम वित्त वर्ष 2024 की बात करें, तो इस दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना 23.1 पर्सेंट बढ़कर 374.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 18.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,265 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के लिए 3.25 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल डिविडेंड 5.75 रुपये प्रति शेयर होगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 15 मई को कंपनी का शेयर 1.4 पर्सेंट की बढ़त के साथ 408.90 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top