पेनी स्टॉक रहे रजनीश रिटेल के शेयरों ने पिछले 4 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। रजनीश रिटेल (Rajnish Retail) के शेयर पिछले 4 साल में 63 पैसे से बढ़कर 90 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार 16 मई को 90.19 रुपये पर बंद हुए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी रजनीश रिटेल के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 14000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8.25 रुपये है। रजनीश रिटेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 90.19 रुपये है।
4 साल में शेयरों में आई 14215% की तेजी
रजनीश रिटेल (Rajnish Retail) के शेयर 15 मई 2020 को 63 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2024 को 90.19 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 14215 पर्सेंट का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में रजनीश रिटेल के शेयरों में 11463 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 साल में 78 पैसे से बढ़कर 90 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रजनीश रिटेल का मार्केट कैप 202 करोड़ रुपये के करीब है।
एक साल में शेयरों में 937% का उछाल
रजनीश रिटेल (Rajnish Retail) के शेयरों में पिछले एक साल में 937 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 17 मई 2023 को 8.70 रुपये पर थे। रजनीश रिटेल के शेयर 16 मई 2024 को 90.19 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 68 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 53.69 रुपये से बढ़कर 90 रुपये का पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक रजनीश रिटेल के शेयरों में 40 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 25.36 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 74.64 पर्सेंट है। रजनीश रिटेल डायमंड और डायमंड ज्वैलरी की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग के बिजनेस में है।