Uncategorized

दिसंबर तिमाही के मुकाबले गिरा इस सरकारी कंपनी का मुनाफा, शेयर बेचकर निकले निवेशक

 

GAIL Q4FY24 results: सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में गेल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3 गुना से अधिक हो गया है। वहीं, तिमाही आधार पर प्रॉफिट में गिरावट आई है।

इस बीच, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गेल के शेयर 195.55 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.61% टूटकर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 191 रुपये तक लुढ़क गया। अप्रैल 2024 में शेयर की कीमत 213 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। हालांकि, घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने मार्च महीने में कहा था कि गेल के शेयर 230 रुपये तक जा सकते हैं।

प्रॉफिट में 261% इजाफा

गेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका प्रॉफिट 261 प्रतिशत बढ़कर 2,176.97 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 603.52 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के 2,842.62 करोड़ रुपये से 26 प्रतिशत कम रहा। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट 8,836.48 करोड़ रुपये और आमदनी 1.3 लाख करोड़ रुपये रही।

पेट्रोकेमिकल प्लांट के निवेश को मंजूरी

गेल के निदेशक मंडल ने अपने पेट्रोकेमिकल प्लांट तक कच्चे माल के परिवहन के लिए मध्य प्रदेश के विजयपुर से उत्तर प्रदेश के पाटा तक पाइपलाइन बिछाने के वास्ते 1792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी। कंपनी के अनुसार प्रस्तावित पाइपलाइन में प्रति वर्ष 9.5 लाख टन तरल उत्पादों को ले जाने की क्षमता होगी। यह 32 महीने में पूरी हो जाएगी।

बता दें कि गुरुवार को आखिरी घंटे में शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई। सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 676.69 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,663.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,403.85 अंक पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top