वित्त वर्ष 2024 में पिछले 20 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ जब देश की तीन सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में एंप्लॉयीज की संख्या घटी है। हालांकि इसके बावजूद नौकरी (Naukri) की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज (Info Edge) का रिक्रूटमेंट बिजनेस मार्च तिमाही में बढ़ा। यह वृद्धि सुस्त ही रही लेकिन टॉप की तीन आईटी कंपनियों में एंप्लॉयीज की संख्या में गिरावट के चलते यह भी बड़ी बात है। इंफो ऐज के रिक्रूटमेंट बिजनेस का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 481 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंसालिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो यह सालाना आधार पर 9 फीसदी उछलकर 657 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मुनाफे की बात करें तो मार्च तिमाही में कंपनी को 162 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ, जबकि पिछले साल की मार्च तिमाही में इसे 447 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
Info Edge की मजबूत है वित्तीय सेहत
इंफो ऐज के एमडी और सीईओ हितेश ओबेरॉय ने कई तिमाही की कमजोरी के बाद अब रिक्रूटमेंट बिजनेस में तेजी पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि 99acres और Jeevansathi के शानदार परफॉरमेंस के दम पर इन दोनों में ही ऑपरेशनल घाटा वित्त वर्ष 2023 में 198 करोड़ रुपये से अब वित्त वर्ष 2024 में घटकर 68 करोड़ रुपये पर आ गया और मार्च तिमाही में तो 21 करोड़ रुपये का कैश जेनेरेट हुआ। स्टैंडएलोन बेसिस पर बात करें तो इंफो ऐज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर रेवेन्यू के 37 फीसदी पर पहुंच गया और मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 206.3 करोड़ रुपये से उछलकर 224.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर चिंतन ठक्कर ने कहा कि मार्च तिमाही में ऑपरेशनंस से कैश यानी कारोबारी एक्टिविटी से नगदी की मात्रा सालाना आधार पर 13.2 फीसदी बढ़कर 31 मार्च 2024 को 4191 करोड़ रुपये के कैश बैलेंस पर पहुंच गई। चिंतन ठक्कर ने कहा कि कैके मामले में कंपनी का परफॉरमेंस लगातार बेहतर है और इससे कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत का पता चलता है और कंपनी को भविष्य के निवेश और शेयरहोल्डर रिटर्न के लिए अच्छी स्थिति में रखता है।
नॉन-रिक्रूटमेंट बिजनेस के भी रेवेन्यू में उछाल
ऐसा नहीं है कि इंफो ऐज के रिक्रूटमेंट बिजनेस के लिए ही मार्च तिमाही अच्छी रही बल्कि इसके नॉन-रिक्रूटमेंट वर्टिकल्स के लिए भी मार्च तिमाही बेहतर रही। इसके रियल एस्टेट वर्टिकल 99एकड़्सडॉटकॉम (99acres.com) का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 22.5 फीसदी, मैट्रिमोनी कारोबार जीवनसाथीडॉटकॉम (Jeevansathi.com) का रेवेन्यू 29.2 फीसदी और एडुकेशन बिजनेस शिक्षाडॉटकॉम (Shiksha.com) का रेवेन्यू 22.2 फीसदी बढ़ा।