Vedanta Share Price: अरबपति उद्योगपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी, वेदांता लिमिटेड के शेयर आज 15 मई को लगातार चौथे दिन हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह 450 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे। पिछले एक महीने में वेदांता का शेयर करीब 20 फीसदी चढ़ चुका है। वेदांता के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में इस शेयर का वेटेज बढ़ गया है।
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वाटेंटिव रिसर्च (Nuvama Alternative and Quantitative Research) की एक रिपोर्ट के बाद, MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हुए हालिया बदलवा के बाद वेदांता लिमिटेड का इस इंडेक्स में वेटेज बढ़ गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी कितनी हुई है, खबर लिखे जाने तक इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई थी।
हालांकि नुवामा अल्टरनेटिव की मानें तो वेदांता के शेयरों में इस बढ़ोतरी के बाद करीब 5.4 करोड़ डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त निवेश आता है। MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स का फॉलो करने वाले पैसिव म्यूचुअल फंड्, वेदातां के करीब 1.04 करोड़ शेयर खरीद सकते हैं। यह कंपनी की 0.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
वेदांता के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 75 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सिर्फ अप्रैल महीने में वेदांता के शेयरों में करीब 50 फीसदी की तेजी आई थी। यह 2021 के बाद से स्टॉक के लिए अबतक सबसे अच्छा साल रहा है। इससे पहले साल 2021 में वेदांता का शेयर करीब 111 फीसदी बढ़ा था। वहीं साल 2022 में स्टॉक में 10 फीसदी की गिरावट आई थी और 2023 में इसका भाव 16% गिरा था।
वेदांता के शेयर इसलिए भी फोकस में बने हुए हैं, क्योंकि कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए गुरुवार 16 जुलाई को एक बैठक बुलाई है। इससे पहले साल 2023 में कंपनी ने रिकॉर्ड 40,000 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटे थे। इसके अलावा बोर्ड बैठक में विभिन्न स्रोतों के जरिए फंड जुटाने की योजना पर भी विचार करेगा।