Stock Market: बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 132 अंक या 0.18 फीसदी ऊपर 73,237 पर और निफ्टी 58 अंक या 0.26 फीसदी बढ़त के साथ 22,276 पर दिख रहा है। लगभग 1,942 शेयर बढ़े हैं। 463 शेयर गिरे हैं। वहीं, 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। गिफ्टी निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
14 मई को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 22,200 के स्तर सेटर हुआ था। ब्रॉडर मार्केट में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हालिया करेक्शन के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली थी।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.45 फीसदी या 330 अंक ऊपर 73,000 के पार बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 0.51 फीसदी या 113.8 अंक ऊपर 2,2218 पर बंद हुआ था। सेक्टोरल इंडेक्सों में, निफ्टी मेटल 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी ऑटो और तेल और गैस में 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। निफ्टी पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी प्रत्येक में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। वहीं, निफ्टी एफएमसीजी और फार्मा में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्टी निफ्टी
सुबह 9.30 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 16.50 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22,331.00 के स्तर पर दिख रहा है। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन ये 22,314.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिकी बाजार
ग्लोबल मार्केट बाजार में लगातार चौथे दिन मजबूती के संकेत दे रहा है। एशिया की अच्छी शुरुआत हुई। गिफ्ट निफ्टी में 80 अंकों का उछाल देखने को मिला था। कल अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे। नैस्डैक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। अनुमान से ज्यादा रहे WPI डेटा के बावजूद नैस्डैक कल ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए। अब आज सीपीआई आंकड़ों पर बाजार का फोकस रहेगा। डाओ जोन्स कल 127 अंक की बढ़त लेकर बंद हुऐ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स में 25 अंक और नैस्डैक में 123 अंक की बढ़त देखने को मिली।
एशियाई बाजार मिलेजुले
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 45 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 22,360 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निक्केई 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी में 0.11 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, शंघाई कम्पोजिट 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
15 मई को आने वाले नतीजे
15 मई को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, जिंदल स्टेनलेस, ज्योति लैब्स, मैनकाइंड फार्मा, मेडी असिस्ट के 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
FII और DII आंकड़े
14 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,065.52 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,527.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने बिरलासॉफ्ट को 15 मई के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, केनरा बैंक, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा गया है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक को इस सूची से हटा दिया गया है।