शराब विनिर्माता रेडिको खेतान लिमिटेड ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। वहीं कंपनी के तिमाही नतीजों में उछाल देखने को मिली है और कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़ा है। रेडिको खेतान का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत नेट प्रॉफिट 26.43 प्रतिशत बढ़कर 53.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं पिछले एक साल से शेयर में भी तेजी बनी हुई है। एक साल में शेयर की ओर से 45% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है।
नेट प्रॉफिट
रेडिको खेतान लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 42.64 करोड़ रुपये का एकीकृत नेट प्रॉफिट कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत ऑपरेशनल इनकम 3,894.64 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,375.36 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही में, कुल आईएमएफएल (भारत निर्मित विदेशी शराब) की मात्रा 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.6 लाख केस थी, लेकिन प्रतिष्ठित और उससे ऊपर के ब्रांड की मात्रा 14.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29.2 लाख केस थी।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3,325.37 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,820.3 करोड़ रुपये रहा। 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का एकीकृत नेट प्रॉफिट 262.17 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 220.35 करोड़ रुपये था।
ऑपरेशनल इनकम
वित्त वर्ष में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 15,483.88 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12,743.91 करोड़ रुपये थी। रेडिको खेतान के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित खेतान ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 रेडिको खेतान के लिए एकीकरण का वर्ष रहा है। वर्ष के दौरान, हमने कठिन व्यापक आर्थिक माहौल के बावजूद मजबूत परिचालन प्रदर्शन किया।”
डिस्क्लेमर: दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।