PFC Q4 Results: पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने बुधवार 15 को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 4,135 करोड़ रुपये कहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 18.4 फीसदी अधिक है। कंपनी की अन्य स्रोत से आय मार्च तिमाही में 32.6 फीसदी बढ़कर 755.4 करोड़ रुपये रहा और इससे भी उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 12,243.7 करोड़ रुपये है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 20.2 फीसदी अधिक है।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.3 फीसदी बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) मार्च तिमाही में 4,237 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 22 फीसदी अधिक है। हालांकि तिमाही आधार पर NII सपाट रहा है।
कंपनी का एसेट क्वालिटी भी मार्च तिमाही में बेहतर हुआ है। PFC का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) मार्च तिमाही में 0.85 फीसदी रहा। वहीं ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) इस दौरान 3.34 फीसदी रहा। इसके पहले दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट-NPA 0.9 फीसदी और ग्रॉस NPA 3.52 फीसदी था।
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने इसके साथ ही शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी इससे पहले वित्त वर्ष 2024 में अबतक करीब 11 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है।
PFC ने कहा कि उसके एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से कंपनी का नया चीफ फाइनेंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद PFC के शेयर एनएसई पर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 435.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 10.37 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 218 फीसदी का दमदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है