Bonus Alert: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बाद अब ऑयल सेक्टर की एक और सरकारी कंपनी बोनस शेयर बांटने वाली है। ऑयल इंडिया (Oil India) ने एक्सचेंजों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक 20 मई को कंपनी के बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 20 मई को ही कंपनी पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 के नतीजे जारी कर सकती है। इस खुलासे का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। फिलहाल BSE पर यह 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 628.45 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 637.00 रुपये की इंट्रा-डे ऊंचाई तक पहुंचा था। HPCL ने अभी हाल में 1:2 और BPCL ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए हैं।
चौथी बार बोनस शेयर बांटेगी Oil India
ऑयल इंडिया के बोनस प्रस्ताव को अगर बोर्ड की मंजूरी मिल जाती है तो यह चौथी बार होगा, जब कंपनी बोनस शेयर बांटेगी। मार्च 2012 में कंपनी ने दो शेयर पर तीन बोनस शेयर जारी किए थे और फिर जनवरी 2017 में हर तीन शेयर पर एक बोनस शेयर दिया था। मार्च 2018 में कंपनी ने हर दो शेयर पर एक शेयर यानी 1:2 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटा था।
ऑयल इंडिया में LIC की 8.04% हिस्सेदारी
सरकार की ऑयल इंडिया में 56.66 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक इंडियन ऑयल की इसमें 4.93 फीसदी, BPCL और HPCL की 2.47-2.47 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी की इसमें 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
ऑयल इंडिया के शेयर पिछले साल 26 जून 2023 को एक साल के निचले स्तर 240.65 रुपये पर थे। इस लवेल से 10 महीने में यह 178 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 3 अप्रैल 2024 को 669.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। फिलहाल इस लेवल से यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।