Ashish Kacholia portfolio: बालू फोर्ज के शेयर (Balu Forge Industries Ltd) आज बुधवार को फोकस कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 3% तक चढ़कर 317 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी है। बीएसई पर बालू फोर्ज के शेयर की कीमत सालभर पहले ₹106 थी और यह बढ़कर 317 रुपये हो गई है। यानी इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 185 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आशीष कचोलिया का यह स्टॉक अभी भी आशाजनक है, इसमें वृद्धि की अधिक संभावनाएं हैं। बालू फोर्ज के शेयर आज बीएसई पर इंट्राडे में ₹317 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो मंगलवार के ₹303.75 प्रति शेयर के मुकाबले 3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के शेयर लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड पर पहुंचे हैं।
मार्च तिमाही के नतीजे
आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो कंपनी ने मंगलवार को अपने Q4 2024 परिणामों की घोषणा की। Q4FY24 परिणामों में, बालू फोर्ज ने ₹117.02 करोड़ की कुल आय दर्ज की। यह पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में ₹83.68 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 24 में कंपनी की कुल आय ₹398.70 करोड़ रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की कुल आय ₹281.86 करोड़ से जबरदस्त तेजी है। Q4FY24 में बालू फोर्ज ने ₹20.72 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में रिपोर्ट किए गए ₹11.59 करोड़ से शानदार तेजी है।
आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए बालू फोर्ज लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, कंपनी में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। अब उनके पास 21,90,500 वैल्यू फोर्ज शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.04 प्रतिशत है। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 317 रुपये है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 98.23 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप आज बुधवार को 3,157.78 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।